Shilpa Shetty sold her apartment
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पति राज के साथ एक बार फिर आईपीएल की तैयारी में जुट चुकी हैं। उन्होंने सोमवार को हुई आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों पर बोली लगाई और ऑलराउंडर क्रिस्टोफर मोरिस को खरीदा।
आईपीएल में शिल्पा और राज की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स है। उन्होंने क्रिस्टोफर को खरीदने के लिए 1 करोड़ 40 लाख रुपए की रकम अदा की। हालांकि, कई खिलाड़ियों को उसने रिटेन किया। अभी राजस्थान रॉयल्स के पास 12 करोड़ 75 लाख रुपए की मोटी रकम बची है। ऐसे में वो कुछ और खिलाड़ियों को खरीद सकती है।
आईपीएल में करोड़ों के खिलाड़ी खरीदने वाली शिल्पा ने हाल ही में अपना दुबई स्थित बुर्ज खलीफा का अपार्टमेंट बेचा है। उनका कहना है कि अपार्टमेंट इस लिए बेचा है क्योंकि वो काफी छोटा है। वो बड़ी प्रोपर्टी देख रही हैं। साथ ही, उन्होंने कहा था कि बेटे विवान के लिए यहां पर स्पेस नहीं है।
राज ने ये अपार्टमेंट शिल्पा को मैरिज एनीवर्सरी के मौके पर गिफ्ट किया था। बुर्ज खलीफा दुबई की सबसे ऊंची इमारत है, जिसके 19वें फ्लोर पर ये अपार्टमेंट था। यहां पर कुल 160 फ्लोर है, जिसमें वन, टू, थ्री और फोर बैडरूम तक के 900 अपार्टमेंट हैं।