यूपीलीक्स…पांच मार्च को शादी और 19 मार्च को पति की हत्या…17 मार्च को प्रेमी से होटल में मिली पत्नी, शारीरिक संबंध बनाए और फिर रची पति के मर्डर की खौफनाक साजिश….
यूपी के औरैया से एक और बड़ी खबर आई है. शादी के 14 दिन बाद ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी. पत्नी ने सुपारी किलर को दो लाख रुपये देकर पति की हत्या कराई है. पुलिस ने पत्नी, प्रेमी सहित तीन को अरेस्ट किया है.
जानिए क्या है मामला
मैनपुरी के भोगांव में गांव नगला दीपा में 25 साल का युवक दिलीप सिंह पुत्र सुमेर सिंह रहता था. 19 मार्च को वह कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव उमर्दा में हाइड्रा लेकर काम करने गया था. वापस आने के दौरान औरैया के पटना नहर के पास उसे तीन बाइक सवार युवक मिले. इन तीनों ने कुछ दूर ले जाकर दिलीप पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया और बाद में सिर में गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दिलीप को पहले सैफई में भर्ती कराया इसके बाद परिजन ग्वालियर और फिर आगरा ले गए. यहां से 20 मार्च को चिचौली स्थित मेडिकल कॉलेज में लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. दिलीप के भाई संदीप ने हत्या की तहरीर पुलिस में दी.
जांच के बाद पुलिस ने पकड़े हत्यारोपी
तहरीर के बद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी देखे जिसमें दिलीप का पीछा करने वाले तीन युवक बाइक पर दिखे. आज सोमवार को पुलिस को गश्त के दौरान हत्यारोपी हरपुरा मोड़ पर खड़े होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर रामजी नागर व अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव के अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा व चार कारतूस भी बरामद किए.
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ में अनुराग ने पुलिस को बताया कि उसका दिलीप की पत्नी प्रगति से काफी समय से प्रेम प्रसंग है. प्रगति के भाई को जानकारी हुई तो जीजा संदीप के भाई दिलीप के साथ पांच मार्च को प्रगति की जबरन शादी करा दी गई. शादी के बाद 10 मार्च को प्रगति मायके आई थी. यहां पर वह प्रेमी अनुराग से बात करने लगी. 17 मार्च को दोनों एक होटल में मिले, जहां शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसके बाद प्रगति अपने ससुराल पहुंच गई.
सुपारी किलर से किया कॉन्टेक्ट
अनुराग ने एक हिस्ट्रीशीटर रामजीनागर से संपर्क किया तो उसने हत्या के लिए दो लाख रुपये मांगे. प्रगति ने प्रेमी के माध्यम से एक लाख रुपये दे दिए और एक लाख रुपये काम हो जाने के बाद देने की बात कही. पुलिस ने अब प्रगति को मैनपुरी के थाना भोगांव के गांव नगला दीपा से अरेस्ट किया है. वारदात में शामिल दो आरोपी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.