Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Shocking: 9 members including 5 children were found unconscious in a closed house for three days in Shahjahanpur
आगरालीक्स…शॉकिंग और दिल दहला देने वाला मामला. घर में रह रहे थे 5 बच्चों सहित 9 लोग. लेकिन 3 दिन से बंद था दरवाजा. आज पुलिस ने खोला तो अंदर था हैरान करने वाला नजारा
यूपी में हैरान करने वाला और दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. शाहजहांपुर में एक घर के अंदर 5 बच्चों सहित 9 लोग रह रहे थे लेकिन तीन दिन से दरवाजा अंदर से बंद था. न कोई आ रहा था और न कोई जा रहा था. आज जब पड़ोसियों ने इस पर गौर किया और अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा तोड़कर जब पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए. कमरे में मां—बेटी पूजा पाठ कर रही थीं जबकि पांच बच्चों सहित सात अन्य लोग लगभग बेहोशी हालत में थे. पुलिस ने सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है और मामले की जांच की जा रही है.

ये है पूरा मामला
शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के बहादुरगंज में संतो पत्नी बनारसी रहती हैं. बनारसी चूरन बेचने का काम करते हैं और पिछले चार दिन से बाहर थे. घर में संतो, उनकी बेटी शीतल, प्रीति, अंजली, सुजाता, कामनी, बेटा संजय, आकाश और प्रकाश थे. प्रीति और शीतल बड़ी लड़कियां हैं जबकि बाकी सभी की उम्र 18 वर्ष से 7 वर्ष के बीच है. बताया जाता है कि शीतल के पति विशाल की मौत चार साल पहले फंदे पर लटककर हुई थी. शीतल का कहना था कि उसके पति की आत्मा उसके पास आती थी. पुलिस के अनुसार जब कमरे में हम घुसे तो शीतल और उसकी मां संतो लेटी हुईं पूजा कर रही थीं जबकि अन्य सभी लोग आधी बेहोशी की हालत में थे.
पुलिस के अनुसार सभी को राजकीय मेडिकल भेजा गया है. सभी ने पिछले दो से तीन दिन से कुछ खाया नहीं है और मारपीट के भी निशान हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है.