आगरालीक्स…उफ! निंदनीय और शर्मनाक. दरिंदे युवक ने पहले पत्नी और फिर दो बेटियों की हत्या कर दी…सिर्फ अपनी प्रेमिका के लिए….कासगंज में हत्याकांड का पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा…
यूपी के कासगंज से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पुलिस ने यहां एक हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. जिले के एक व्यक्ति ने सिर्फ अपनी प्रेमिका के लिए अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी. उसने तीनों की लाशों को अलग—अलग जगह फेंका. महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया. इसके बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस हत्याकांड में उसकी प्रेमिका ने भी उसका साथ दिया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.
जिले की रहने वाली एक महिला का शव पिछले माह 19 नवंबर को थाना ढोलना क्षेत्र के मारुपपुर रोड के किनारे मिला था. 5 दिसंबर को महिला के शव की शिनाख्त मूलरूप से उत्तराखंड के रुद्रपुर की आदर्श कॉलोनी में रहने वाली बबीता पुत्री राजकुमार के रूप में हुई. शिनाख्त के बाद बबीता के पिता ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए महिला बबीता के पति अभिषेक निवाीस नई बस्ती सहावर और उसकी प्रेमिका मुस्कान निवासी शांतापुरी कॉलोनी कासगंज को अरेस्ट किया.
पुलिस के अनुसार आरोपी पति अभिषेक और उसकी प्रेमिका मुस्कान ने बबीता की हत्या 18 नवंबर की रात को ही कर दी थी. पत्नी की हत्या करने के बाद उसकी लाश को तो ठिकाने लगा दिया था लेकिन अब बेटियां रोडा बन गई थीं. अगले दिन रात के समय दोनों बेटियों 11 साल की मानन्या और 7 साल की अनन्या को गाड़ी में घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया. उसके साथ उसकी प्रेमिका भी थी. यहां दोनों बेटियों का गला दबाकर हत्या कर शव को अलग—अलग स्थानों पर झाड़ियों में फेंक दिया. अब पुलिस को दोनों बेटियों के कंकाल बरामद हुए हैं.
प्रेमिका के लिए की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी पति अभिषेक ने बताया कि उसकी प्रेमिका मुस्कान के साथ उसके संबंध थे जिसके कारण पत्नी बबीता से आए दिन उसका विवाद होता था. इसलिए उसने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची. वह बबीता को कार से घुमाने ले गया. साथ में उसकी प्रेमिका मुस्कान भी थी. रास्ते में सूनसान जगह पर चाकू व ईंट पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को मारूपपुर रोड पर सड़क किनारे फेंक दिया. इसके बाद बच्चियों की अगले दिन हत्या की क्योंकि उसे इस बात का डर था कि बच्चियां मामले का भंडाफोड़ कर सकती हैं.