Shocking… When a friend slapped him, he brutally murdered his innocent son to take revenge…#firozabadnews
आगरालीक्स…शॉकिंग…दोस्त ने थप्पड़ मारे तो बदला लेने के लिए उसके मासूम बेटे की कर दी बेरहमी से हत्या. हाथ—पैर बांधे, रस्सी से घोंट दिया गला…कूड़े के ढेर में मिला शव
आगरा रीजन के फिरोजाबाद जिले में एक ऐसा शॉकिंग मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया. दोस्त ने थप्पड़ मारे थे लेकिन उसका बदला उसके छोटे बच्चे की हत्या कर लिया गया. मासूम को मौत देने के लिए पहले हाथ से गला दबाया, बाद में रस्सी से हाथ बांधे और फिर दूसरी रस्से से उसका गला घोंट दिया. मौसम की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपियों ने शव को एक कूड़े के ढेर में दबा दिया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है और आरेापियों को पकड़ा है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
सोचा नहीं था इतना महंगा पड़ेगा थप्पड़ मारना
फिरोजाबाद के कोहिनूर रोड पर राशिद रहता है. राशिद रंगाई पुताई कारीगर है. राशिद का अपने दो दोस्त हाशिम और बिलाल के साथ उठना बैठना था. तीनों एक साथ शराब पीते थे. पुलिस के अनुसार 25 दिन पहले शराब के नशे में हाशिम और राशिद के बीच मारपीट हो गई थी. राशिद ने हाशिम को पीटा था. बीते मंगलवार भी दोनों साथ बैठे और शराब पी और नॉनवेज खाया. इसके बाद राशिद किसी काम से कहीं चला गया. रास्ते में आते समय हाशिम उसके घर पर गया. वहां स उसने राशिद के सबसे छोटे बेटे अबुजर को आवाज दी और उसे बुलाकर अपने साथ ले गया.
पुलिस के अनुसार वह बच्चे को इसलिए घर से ले गया था जिससे वह राशिद को थप्पड़ मारने का सबक सिखा सके. शराब के नशे में उसने बच्चे के साथ पहले कुकर्म करने का प्रयास किया लेकिन जब बच्चे ने इसका विरोध किया तो वह गुस्से में आ गया और उसने बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उनकी निशानदेही पर बच्चे का शव कूड़े के ढेर से बरामद कर लिया. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया है. कार्रवाई की जा रही है.