आगरालीक्स ..आगरा के के लिए बडी खबर, इस बार कैलादेवी मंदिर पर मेला नहीं लगेगा। पदयात्रा पर रोक, आगरा से कैला देवी जा रहे भक्तों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है।
श्री कैला देवी मंदिर, करौली, राजस्थान में चैत्र नवरात्रा में इस बार आठ से 24 अप्रैल तक मेला लगना था। यहां मेले में बडी संख्या में आगरा से भक्त पदयात्रा करते हुए पहुंचते हैं। हजारों की संख्या में भक्त श्री कैला देवी के दर्शन के लिए जाते हैं।
कोरोना के केस बढने पर मेला निरस्त
कोरोना की दूसरी लहर में केस बढने लगे हैं। इसके बाद करौली के अतिरिक्त जिला कलेक्टर, सुदर्शन सिंह तौमर ने आदेश जारी किए हैं। भक्तों की भीड और कोरोना संक्रमण को देखते हुए आठ अप्रैल से श्री कैला देवी के च़ैत्र नवरात्र मेला को निरस्त कर दिया गया है।
कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
वहीं, राजस्थान में बाहर के राज्य से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। इसे लेकर भी सख्ती की गई है, आगरा से श्री कैला देवी मंदिर जा रहे भक्तों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है।
