इंटरनेट फोटो
केंद्र सरकार देश के करीब एक दर्जन शहरों को हेरिटेज सिटी के रूप में डेवलेप करने की योजना पर काम कर रही है। इसमें भगवान श्रीकृष्ण की जन्म और लीला स्थली मथुरा भी शामिल है। केन्द्र सरकार के निर्देशों के तहत पिछले एक साल से धर्म और आस्था से जुड़े इस शहर के विकास का खाका तैयार किया जा रहा था।
डीपीआर के मुताबिक श्रीकृष्ण जन्मस्थान से जुड़े संपूर्ण क्षेत्र को हेरिटेज की शक्ल प्रदान की जाएगी। जन्मस्थान को जाने वाला मुख्य मार्ग कारीडोर में तब्दील होगा। एंट्री प्वाइंट पर एक भव्य द्वार का निर्माण किया जाएगा, जो श्रीकृष्ण की लीलाओं का स्मरण कराएगा। इसके अलावा पार्किंग और आसपास सड़क को भी खूबसूरत बनाने का काम होगा। खासकर मुख्यमार्ग से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
हरियालीनुमा यह रास्ता पैदल चलने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को आकर्षित करेगा। जन्मस्थान के मुख्यद्वार के आसपास की दुकानों को भी नई और खूबसूरत एक जैसी शक्ल प्रदान की जाएगी। सोमवार को दिल्ली में केन्द्र सरकार के प्रतिनिधियों ने मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान और उसके आसपास के क्षेत्र के डेवलपमेंट की डीपीआर को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके तहत अब इस क्षेत्र पर 13.88 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। बैठक में डीएम राजेश कुमार,सीडीओ मनीष कुमार वर्मा, एई एमवीडीए अमित कादियान सहित कई अधिकारी शामिल हुए।
द्वारिकाधीश और विश्राम घाट भी होंगे हेरिटेज लुक में
हेरिटेज सिटी योजना में श्रीकृष्ण जन्मस्थान की डीपीआर केन्द्र सरकार में स्वीकृत होने के बाद अब जिला प्रशासन की कोशिश द्वारिकाधीश और विश्रामघाट की डीपीआर को भी जल्द तैयार कराने की है। संभावना है कि जून माह के मध्य में हेरिटेज सिटी की दिल्ली में होने वाली बैठक में यह डीपीआर भी स्वीकृत हो जाएगी। इसमें करीब 12 करोड़ के प्रस्ताव शामिल किए जा रहे हैं।
Leave a comment