आगरालीक्स..(Agra News 10th June). आगरा के श्री पारस हॉस्पिटल में एक और मामला सामने आया है, हॉस्पिटल का नक्शा पास नहीं है, रजिस्ट्रेशन में नाम पारस है और दो बिल्डिंग में है।
आगरा के श्री पारस हॉस्पिटल, भगवान को 26 अप्रैल को आक्सीजन पांच मिनट के लिए बंद करने और मॉकड्रिल का वीडियो वायरल होने के बाद सील कर दिया है। हॉस्पिटल संचालक डॉ अरिंजय जैन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में कई और मामले सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्री पारस हॉस्पिटल का नक्शा पास नहीं है।
पंजीकरण में नाम पारस, हॉस्पिटल का नाम श्री पारस
इसके साथ ही सीएमओ कार्यालय में हॉस्पिटल के पंजीकरण में नाम श्री पारस हॉस्पिटल दर्ज है, जबकि हॉस्पिटल पर नाम श्री पारस हॉस्पिटल लिखा हुआ है। हॉस्पिटल भी दो बिल्डिंगों में चल रहा है, इसकी भी जांच कराई जा रही है। हॉस्पिटल को कितने बेड की अनुमति थी, इसकी भी जांच की जा रही है।
हॉस्पिटल की चल रही जांच
श्री पारस हॉस्पिटल की जांच कई स्तर पर चल रही है। प्रशासन द्वारा गठित की गई कमेटी जांच कर रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी दो सदस्यीय कमेटी जांच के लिए गठित की है। टीम इसकी जांच में जुटी है।