आगरालीक्स…अपनी गाड़ी से उतरकर हेमामालिनी ने पकड़ा ई—रिक्शा. गुरु पूर्णिमा से पहले वृंदावन परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण. समस्याओं को जाना और देखीं व्यवस्थाएं
सांसद हेमामालिनी द्वारा नगर निगम अधिकारियों से वृन्दावन परिक्रमा मार्ग, वृन्दावन के प्रमुख मंदिरों एवं बाज़ारों की सफाई व्यवस्था के सन्दर्भ में चिंता जाहिर की गयी एवं सफाई व्यवस्था सुधारने की बात कही. वृन्दावन में जलभराव वाले इलाकों दाऊजी तिराहा, विद्यापीठ चौराहा, रंगजी मंदिर आदि 6 स्थानों पर पंपसेट लगाकर पानी निकाले जाने, वृन्दावन के सीवर चैंबरों की सफाई करने, वृन्दावन की गलियों में वॉल पेंटिंग कराये जाने, अतिक्रमण हटाये जाने साथ ही वृन्दावन में सोलर लाइट लगाए जाने की बात की.
ई—रिक्शा में बैठकर किया निरीक्षण
सांसद हेमामालिनी ने गुरु पूर्णिमा से पहले वृंदावन परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया. इसके लिए उन्होंने अपनी गाड़ी से उतरकर ई रिक्शा पकड़ा और अधिकारियों के साथ परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण् किया. रास्ते में जहां भी गड्ढे और गंदगी मिली वहां सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से उनकी दिक्कतों की भी जानकारी हासिल की.