Six celebrities including AMU VC Tariq Mansoor, Rajnikant Maheshwari, Saket Mishra appointed members of UP Legislative Council
लखनऊलीक्स… एएमयू वीसी तारिक मंसूर और पीएम मोदी के प्रमुख सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा सहित छह लोगों को यूपी विधान परिषद का सदस्य नियुक्त किया है।
रजनीकांत महेश्वरी भी शामिल, छह मनोनीत

यूपी निर्वाचन विभाग ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी। इसमें रजनीकांत माहेश्वरी, साकेत मिश्रा, लालजी निर्मल, तारिक मंसूर, राम सूरत राजभर और हंसराज विश्वकर्मा समेत छह लोगों के नाम शामिल हैं।
एएमयू वीसी ने एमएलसी बनने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया है।