Six Illegal RO Water Plant seal in Agra #agranews
आगरालीक्स ..(Agra News 24th September) ..आगरा में एक्वा कूल, लकी एंटरप्राइजेज सहित छह आरओ प्लांट सील कर दिए गए। अवैध भूजल दोहन पर मुकदमा और 30 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान है।
आगरा में आरओ प्लांट लगाए जा रहे हैं, इनसे घर घर पानी की सप्लाई की जा रही है। आरओ प्लांट की संख्या बढ़ने से भूजल स्तर गिरता जा रहा है। गुरुवार को भूगर्भ जल टास्क फोर्स ने पहली बार कार्रवाई की, सहायक भू भौतिकविद नम्रता जायसवाल और सहायक अभियंता लघु सिंचाई मंगल सिंह के नेत्रत्व में टीम ने जीवनी मंडी, बल्केश्वर, राम बाल में आरओ प्लांट पर कार्रवाई की।
छह आरओ प्लांट किए गए सील
टीम ने लकी एंटरप्राइजेज जीवनी मंडी, बालाजी प्योर ड्रिंकिंग वाटर एंड चिलर जीवनी मंडी
जमनादास आरओ प्लांट जीवनीमंडी
अनिल कुमार आरओ प्लांट राजीव नगर बल्केश्वर
एक्वा कूल, अनुगर नगर बल्केश्वर, विनीत कुमार मदान बेबरेजर्स रामबाग को सली कर दिया।
1500 आरओ प्लांट, किसी का पंजीकरण नहीं, लगेगा पांच लाख तक का जुर्माना
भूगर्भ जलि अधिकारी नम्रता जायसवाल का कहना है कि शहर में करीब 1500 आरओ प्लांट है किसी का भी पंजीकरण नहीं है। इन्हें नोटिस दिए जा रहे हैं, दो से पांच लाख रुपये तका का जुर्माना लगाया जाएगा।
दोबारा प्लांट चालू करने पर होगा मुकदमा
वहीं, जिन आरओ प्लांट को सील किया गया है, उन्हें दोबारा शुरू किा जाता है। तो मुकदमा दर्ज कराने के साथ 30 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
हर रोज 25000 लीटर भूजल दोहन
आगरा में लगे आरओ प्लांट से हर रोज करीब 25000 लीटर भूजल का दोहन हो रहा है, इससे भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है।