Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
SN Medical college’s Senior female doctor found corona infected after getting vaccinated
आगरालीक्स…आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज की सीनियर डॉक्टर हुई कोरोना संक्रमित..लगवा चुकी थीं वैक्सीन की दोनों डोज…डीएम ने ली बैठक.
डॉक्टर लगवा चुकी हैं वैक्सीन की दोनों डोज
आगरा में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. बुधवार को भी 15 कोरोना संक्रमित आगरा में मिले हैं. इनमें एसएन मेडिकल कॉलेज की एक सीनियर डॉक्टर भी शामिल हैं. स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में कार्यरत सीनियर डॉक्टर ने कोरोना संक्रमित की दोनों ही डोज लगवा चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद हल्के लक्षण मिले हैं. प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि सीनियर डॉक्टर के वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुकी हैं, इनके पॉजिटिव मिलने पर इन्हें होम आइसोलेट किया गया है. उन्होंने बताया कि सीनियर डॉक्टर को नए स्ट्रेन से पॉजिटिव होने की आशंका है. ऐसे में उनके सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी.
डीएम ने ली बैठक
इधर कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केसों से प्रशासन भी चिंतित है. बुधवार को डीएम पीएन सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ “एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कण्ट्रोल सेंटर” का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा #Covid19 से सुरक्षा हेतु सर्विलांस/आरआरटी/एम्बुलेंस/टीकाकरण इत्यादि कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी.
सीएमओ ने की अपील
सीएमओ आरसी पांडे ने लोगों से कोरोना के प्रति सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि संक्रमण को हल्के में न लें, मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.