आगरालीक्स….. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस बैच 1990 के डॉक्टरों ने जमकर मस्ती की, वे यहां सिल्वर जुबली मनाने के लिए जुटे हैं, सुबह डॉक्टर अपने परिजनों के साथ एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां एलटी पफोर में बैठकर पुराने दिनों की यादें ताजा की, गल्र्स और ब्वॉयज हॉस्टल के साथ वार्ड में भी गए। प्राचार्य कार्यालय के सामने लाइब्रेरी पर ग्रुप पफोटो कराया। इसमें आगरा के साथ ही देश विदेश के डॉक्टर भी शामिल हुए हैं। शाम को होटल जेपी पैलेस में डॉक्टर मस्ती करेंगे। आगरा के डॉ ब्रजेश शर्मा, डॉ सुमन गुप्ता, डॉ राज कुमार गुप्ता, डॉ विकास बंसल, डॉ नितिन सेठ, डॉ अमित टंडन आदि शामिल हुए हैं।
1975 बैच के डॉक्टर मचा रहे धमाल
इसके साथ ही एसएन के एमबीबीएस बैच 1975 के डॉक्टर भी रीयूनियन मनाने के लिए शनिवार को आगरा पहुंच गए। ये भी होटल जेपी पैलेस में ठहरे है, 1975 बैच में एम्स के कैंसर रोग विशेषज्ञ और पदमश्री डॉ ललित कुमार भी शामिल हुए हैं, आगरा के डॉक्टर सीआर रावत, डॉ प्रदीप साने आदि समारोह को आयोजित कर रहे हैं।
Leave a comment