आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य कार्यालय के पास ही फार्मेसी विभाग है। इसमें डिप्लोमा के छात्र पढते हैं। विभाग के एक हिस्से में लैब है, लैब में कुछ सामान रखा हुआ था। दोपहर में विभाग में आग लग गई, धुआं निकलने पर कर्मचारी आ गए, आग की सूचना पर डॉक्टर और कर्मचारी भी पहुंच गए। करीब आधे घंटे तक धुआं निकलता रहा, दमकल कर्मियों ने आकर आग पर काबू पाया।
कैसे लगी आग
लैब में आग कैस लग गई, इसकी जांच कराई जा रही है। लैब में ऐसी कोई चीज नहीं है, जिससे आग लग सके, इससे एसएन प्रशासन के होश उडे हुए हैं।
स्त्री रोग विभाग में लग चुकी है आग
इससे पहले एसएन के स्त्री रोग विभाग में शॉर्ट सर्किट से आग लग चुकी है, मरीजों और तीमारदारों को वार्ड से भागकर जान बचानी पडी थी। बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका था, लेकिन आग से कोई हताहत नहीं हुआ था।
Leave a comment