सीबीएसई टीचर्स को किया गया सम्मानित
दिल्ली में टीचर्स डे पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मानव विकास संसाधन मंत्री स्मृति इरानी और आगरा के केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया ने सीबीएसई शिक्षकों को सम्मानित किया था। फेसबुक पर इसी फोटो में केंद्रीय मंत्री के फोटो को लाल निशान लगाकर कमेंट किया गया है।
विवि में अवैध रूप से रहने के आरोप
केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया केएमआई में शिक्षक हैं, मंत्री बनने के बाद उन्होंने अवकाश ले लिया है। मगर वे खंदारी परिसर स्थित विवि के आवास में रह रहे हैं, यहां ही उन्होंने अपना कार्यालय बना लिया है और अवैध निर्माण भी कराया है। कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई इसका विरोध कर रहा है। इसके लिए उन्होंने विवि के गेस्ट हाउस पर प्रदर्शन किया था, पुलिस ने एनएसयूआई के राष्टीय सचिव अमित सिंह सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया था और मुकदमा दर्ज किया गया था।
Leave a comment