
मुरादाबाद के बुद्धि विहार में रहने वाले इंजीनियर के बेटी की शादी दिल्ली के सरिता विहार, सेक्टर तीन निवासी दिवाकर से तय हुई थी।
शादी से पहले मंगेतर के साथ घूमने गए नैनीताल
निजी कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत युवक अगस्त में मंगेतर को लेकर घूमने नैनीताल गया। वहां से लौटने के बाद युवक दिल्ली चला गया। इसके बाद दिवाकर के पिता ने युवती के पिता को फोन कर तय दहेज के अलावा पांच लाख रुपये के साथ ही फाच्र्यूनर गाड़ी की मांग कर दी। युवक ने भी अतिरिक्त दहेज न देने पर नैनीताल में खींची गईं अश्लील तस्वीरें फेसबुक पर डालने की धमकी दी। एक सप्ताह पहले युवती को पता चला कि फेसबुक पर उसकी अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दी गई हैं। युवती ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी है।
Leave a comment