हुआ यह कि मंटोला निवासी अब्दुल खालिद की आठ वर्षीय बेटी तैयबा के जन्मजात दिल में छेद है। करीब तीन साल पहले वे आगरा विकास मंच के संपर्क में आए, उन्हें लगा कि उनकी बेटी का आॅपरेशन संस्था करा देगी। हर बार वे संस्था के शिविर में उम्मीद लेकर पहुंचते, इसे करीब तीन साल हो गए। संस्था ने तैयबा का इलाज कराया, लेकिन चार से पांच लाख रुपये का आॅपरेशन का खर्चा उठाने को तैयार नहीं हुए। तैयबा ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, उन्होंने जीबी पंत हॉस्पिटल नई दिल्ली में पफ्री इलाज के लिए तैयबा को पत्र भेजा है। अब आगरा विकास मंच के पदाधिकारियों को देखिए, इसमें भी वे क्रेडिट ले रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष अशोक जैन सीए ने अखबारों में फोटो छपवाने के साथ ही अपने फेसबुक पर भी पोस्ट डाली है। इसमें उन्होंने आॅपरेशन से पहले ही तैयबा को आशीर्वाद दे दिया है।
Leave a comment