अलीगढ़लीक्स… ऐसे में जब पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है, अलीगढ़ जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को कोरोना की इस लहर से सुरक्षित रखने हेतु जिले की सामाजिक संस्था एवं समाजसेवियों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है | जिसके क्रम में जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के हाथ धोने हेतु साबुन एवं महिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों को भाप लेने हेतु इंडक्शन चूल्हे की व्यवस्था की गयी है |
वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा के अनुसार वह कोरोना काल में बंदियों को सुरक्षित रखने हेतु लगातार प्रयास कर रहे हैं | जिसके तहत उन्होंने जिले में सक्रिय सामाजिक संस्था उड़ान सोसाइटी के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर बंदियों के हाथ धोने हेतु साबुन देने का आग्रह किया था, जिसे स्वीकार करते हुए संस्था ने अभी तीन हज़ार साबुन उपलब्ध कराये हैं |
साथ ही प्रमुख समाजसेवी एवं जिले के जाने माने उद्योगपति कामेश्वर प्रसाद गर्ग ने चौदह सौ साबुन एवं महिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों को भाप की सुविधा हेतु एक इंडक्शन चूल्हा भी उपलब्ध कराया है | वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में भी छेरत स्थित होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के माध्यम से बंदियों को आर्सेनिक एल्बम की गोलियां दी गयी हैं एवं उन्हें लगातार आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन कराया जा रहा है |
उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में संस्था गत वर्ष की भांति अपने समाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को मदद पहुँचाने का कार्य कर रही है | जिला कारागार हेतु संस्था के अनुरोध पर रेनू मित्तल, पूनम पाली, शुभा कौशिक, सुनीता वार्ष्णेय, नाज़िमा मसूद, डॉक्टर अशोक कुमार, अपूर्वा महेश्वरी, अहमद मुजतबा आदि ने साबुन उपलब्ध कराये हैं | जिन्हें संस्था की ओर से संजय शर्मा ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक को सौपा | इस अवसर पर जेलर पीके सिंह, डिप्टी जेलर संजय शाही एवं आफताब अहमद अंसारी भी उपस्थित रहे |