आगरालीक्स…(25 October 2021 Agra News) आगरा में कोरोना नहीं बुखार से लग रहा डर. हर घर में कोई न कोई बीमार. इनमें बच्चे सबसे ज्यादा. बीते 24 घंटे में बुखार से 3 की हुई मौत. कोरोना का लेटेस्ट अपडेट भी जानिए
बुखार बना कहर
आगरा में कोरोना महामारी तो अब नियंत्रण में है लेकिन बुखार लगातार लेागों को अपनी चपेट में ले रहा है. सबसे अधिक बुखार बच्चों को हो रहा है. अभी तक कई बच्चों ने इसके कारण दम तोड़ दिया है. लोगों का कहना है कि कोरोना में तो फिर भी घर में रहकर कुछ सेफ्टी रही लेकिन बुखार तो डायरेक्ट अटैक कर रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर बुखार से तीन की मौत हुई है. दुख की बात ये है कि तीनों ही बच्चे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा के कालिंदी विहार में रहने वाला एक पांच साल का बच्चा, खंदौली के सेमरा गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर और मनसुखपुरा के पलोखरा गांव निवासी 6 साल की लड़की की बुखार के कारण मौत हुई है. बता दें कि एसएन में 27 मरीज इस समय डेंगू के हैं, जिनमें 20 आगरा के ही हैं. इसके अलावा अन्य मरीज आसपास के जिलों से हैं.
आगरा के हर घर में कोई न कोई बीमार है
बदलते मौसम के कारण इस समय बुखार तीव्र गति से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. हाल ये है कि शहर हो या फिर देहात, हर घर में कोई न कोई बीमार है या उसको बुखार है. लोग पहले ही बुखार से इलाज का उपचार खुद करते हैं लेकिन हालत ठीक न होने पर अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं. आगरा के जिला अस्पताल हो या फिर एसएन दोनों की ओपीडी में हर रोज सैकड़ों की संख्या में बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं. इनमें बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा अधिक है.
कोरोना की लेटेस्ट स्थिति
प्रशासन द्वारा सोमवार को कोरोना की लेटेस्ट अपडेट जारी किया गया है. जारी अपडेट के अनुसार आगरा में बीते 24 घंट्र में 3773 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें से एक भी कोरोना मरीज आगरा में नहीं मिला है. हां इस दौरान एक मरीज ठीक हुआ है. आगरा में इस समय कोरोना के केवल 3 मरीज ही हैं. बता दें कि #Agra में अबतक 25765 #Covid19 के मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 25304 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये है. आगरा में अब तक 458 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है.