आगरालीक्स…(18 July 2021 Agra News) आगरा में लांच हुआ ‘दिल लापता है.. मेरा दिल लापता है..’ गाना. आगरा की मशहूर गायिका निशि राज ने दिया स्वर और संगीत, कवि कुमार ललित ने चलाई कलम
म्यूजिक वीडियो एल्बम भी जल्द होगा जारी
दिल लापता है। मेरा दिल लापता है। ये क्या हुआ है। किसने छुआ है। कैसी लहर है। सब बह रहा है। मन इक पतंग सा, क्यूं उड़ रहा है। दिल लापता है। मेरा दिल लापता है.. ताजनगरी के कवि-गीतकार कुमार ललित द्वारा लिखे गए और मशहूर गायिका निशिराज द्वारा स्वरबद्ध और संगीतबद्ध किए गए इस प्रेम गीत के वीडियो एल्बम का प्रोमो रविवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर के सामने पार्वती घाट स्थित सकारात्मक भवन में माधुर्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच के बैनर तले लॉन्च किया गया। शीघ्र ही गीत का पूरा म्यूजिक वीडियो एल्बम भी जारी किया जाएगा।
प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि और सेंट एंड्रयूज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक डॉ. गिरधर शर्मा ने कहा कि ताज नगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं। बस इनको प्लेटफार्म दिये जाने की जरूरत है। इस दिशा में यह प्रयास सराहनीय है। समारोह में विशिष्ट अतिथि साहित्य सेवी आदर्श नंदन गुप्त, विशिष्ट अतिथि पार्षद अमित ग्वाला, चंद्रेश गर्ग, गायिका निशिराज, म्यूजिक वीडियो एल्बम के निर्देशक व वरिष्ठ रंगकर्मी उमाशंकर मिश्र और राजकुमार जैन, इस एल्बम को शूट करने वाले अतुल और नागेश तथा एल्बम का संपादन करने वाले अमित गोयल और कवयित्री नूतन अग्रवाल “ज्योति” भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। कुमार ललित ने कार्यक्रम का संचालन किया।