नईदिल्लीलीक्स.. बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की आज तबियत बिगड़ गई।सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। गांगुली आज सुबह जिम में कसरत कर रहे थे, अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। हाथ और पीठ में तेज दर्द महसूस हुआ और आंखों के सामने अंधेरा छा गया। इस पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।