आगरालीक्स…आगरा से एसपी सिंह बघेल एनडीए-3 की सरकार में फिर बन सकते हैं मंत्री। पीएम आवास चाय पार्टी में पहुंचे बघेल।

संभावित मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए
आगरा सुरक्षित संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल पीएम आवास पर चाय पार्टी का बुलावा मिलने पर वे वहां पहुंच गए हैं। वह संभावित मंत्रियों की बैठक में वे शामिल हुए हैं। चुनाव जीतने के बाद से ही उनके मंत्री बनने की उम्मीद जताई जा रही है।

पिछले कार्यकाल में भी रहे थे मंत्री
पिछले कार्यकाल में प्रो बघेल केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री रह चुके हैं। इस बार वे आगरा संसदीय सीट से विजयी रहे हैं और उन्हें पहले से अधिक वोट मिले हैं, जबकि कई केंद्रीय मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है।
इन सांसदों को मिल सकता है मंत्री पद
पीएम मोदी की चाय पार्टी में पहुंचने वाले सांसदों में यूपी से राजनाथ सिंह, एसपी सिंह बघेल, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, जितिन प्रसाद शामिल हैं। इनके अलावा, अमित शाह, नितिन गडकरी, पियूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रक्षा खडसे, जितेंद्र सिह, सर्वानंद सोनेवाल, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंहह चौहान, एस जयशंकर, जी किशन रेड्डी, किरण रिजजू, बंडी संजय कुमार, गिरराज सिंह, हरदीप सिंह पुरी, अर्जुनराम मेघवाल, हर्ष मल्होत्रा, नित्यानंद राय, शोभाकरंदलाजे, अजय टमटा, लल्लन सिंह, जितनराम मांझी, कुमार स्वामी, रामनाथ ठाकुर, चिराग पासवान, प्रताप राव जाधव,मोहन नायडू पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी, राव इंद्रजीत सिंह, मनोहर लाल खट्टर, शांतुनु ठाकुर, अश्विनी वैष्णव, मनसुख मांडविया,
कृष्णपाल गुर्जर, अन्नपूर्णा देवी, रवनीत सिंह बिट्टू, भागीरथ चौधरी, रामदास अठावले,श्रीपद यशो नाइक
, प्रल्हाद जोशी, राम मोहन नायडू,चंद्रशेखर पेम्मासानी मुरलीधर मोहोल, गजेंद्र सिंह शेखावत, सी आर पाटिल,चंद्र प्रकाश, पंकज चौधरी,सुरेश गोपी के नाम शामिल हैं।