Sri Khatu Shyam Ji temple reopening from February 3, guidelines issued…#agranews
आगरालीक्स…(1 February 2022 Agra News) आगरा से खाटू श्यामजी जाने वालों के लिए अच्छी खबर. तीन हफ्ते बाद फिर से खुल रहा बाबा का दरबार…पर अभी दर्शन के लिए ये नियम पहले…
3 फरवरी से खुल रहे पट
कोरोना की तीसरी लहर के कारण करीब तीन सप्ताह पहले भक्तों के लिए बंद किए गए खाटू श्याम मंदिर के पट फिर से भक्तों के लिए खुल रहे हैं. मंदिर प्रशासन की ओर से तीन फरवरी से खाटू श्याम मंदिर को दर्शनों के लिए फिर से खोला जा रहा है. मंदिर कमेटी और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में इसका फैसला लिया गया है. मंदिर प्रशासन ने इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी की हैं. दर्शन करने आने वाले लोगों को इनका पालन करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा शुक्ल पक्ष की एकादशी, द्वादशी व संडे, अन्य त्योहार और भीड़ भाड़ वाले उत्सवों के मौके पर भक्तों के दर्शन के लिए अभी पट बंद रखे जाएंगे.
ये हैं गाइडलाइंस
- दर्शनों के लिए पहले से आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
- हर दिन दो चरणों में दर्शन होंगे. पहले सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी बार शम 4 बजे से रात 9 बजे तक दर्शन होंगे. हर चरण में 7500 लोग दर्शन कर सकेंगे.
- मंदिर में फिलहाल प्रसाद, फूल माला और नारियल पर रोक रहेगी.
- दर्शन के लिए लाइन में लगने से पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ—साथ आधार कार्ड और फुल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा.
- दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को दर्शन के लिए 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी.
- मास्क के बिना मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी
- लाइन में लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा.
- मंदिर परिसर में किसी भी वस्तु को छू नहीं सकेंगे.
- दर्शन करने आने वालों को जूते चप्पल गाड़ी में या फिर रुकने के स्थान पर ही रखने होंगे.
- दर्शन करने के बाद मंदिर में नहीं रुकना होगा.
- आनलाइन रजिस्ट्रेशन से केवल एक बार ही दर्शन होंगे.