पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी एमए में थर्ड डिवीजन हुए थे पास
आगरालीक्स आगरा विवि में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का एमए पॉलिटिकल साइंस का रिकॉर्ड मिल गया है। उन्होंने एमए की डिग्री थर्ड डिवीजन से पास की थी और पूरा नाम अटल बिहारी लाल वाजपेयी है।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पर डॉक्यूमेंट्री बना रहीं थी, वे उनकी एमए की डिग्री का रिकॉर्ड लेने के लिए आगरा विवि पहुंची, यहां उनका रिकॉर्ड नहीं मिला। इसके बाद पीएमओ को भी आंबेडकर विवि ने लिखकर दे दिया है पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने डीएवी कॉलेज से एमए पॉलिटिकल साइंस 1947 में किया था, उस समय कॉलेज आगरा विवि से संबदृध था। मगर, अब कॉलेज कानपुर विवि से संबंदृध् है, लिहाजा रिकॉर्ड कानपुर विवि को सौंप दिया गया था। उधर, कानपुर विवि ने भी रिकॉर्ड होने से इन्कार कर किया था।
मौत के बाद सात दिन में तलाशा रिकॉर्ड
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद कुमार दीक्षित के निर्देश पर कुलसचिव केएन सिंह ने रिकॉर्ड खोजवाए। एक हफ्ते की तलाश के बाद डिग्री सेक्सन से डिग्री बुक प्राप्त हुई। इसमें वर्ष 1946 से लेकर वर्ष 1948 तक के रिकॉर्ड हैं।
डिग्री बुक में पूर्व प्रधानमंत्री का नाम अटल बिहारी लाल वाजपेयी दिया गया है। उनका रोल नंबर 561 और एनरोलमेंट नंबर ए-432055 था। उन्होंने तृतीय श्रेणी में एमए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उनके पिता कृष्ण बिहारी लाल वाजपेयी ने द्वितीय श्रेणी में एलएलबी उत्तीर्ण किया। रोल नंबर 167 और एनरोलमेंट नंबर ए-453598 था। उस समय आगरा विवि के कुलपति डॉ. नारायण प्रसाद अस्थाना थे।
राज्यपाल ने की रिकॉर्ड मिलने की घोषणा
शुक्रवार को राज्यपाल राम नाईक ने दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा एवं गऊ संवर्धन विश्वविद्यालय मथुरा के दीक्षांत समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शैक्षणिक रिकॉर्ड मिलने की घोषणा की। डिग्री बुक भी दिखाई। कुलपति डॉ. अरविंद कुमार दीक्षित के प्रयास की सराहना की।