Stock market: Starting of the week with green mark
नईदिल्लीलीक्स(09th August 2021)… सप्ताह के पहले दिन ही सेंसेक्स में उछाल। बीएसई और एनएसई में इतनी आई तेजी…।
सप्ताह के पहले दिन बीएसई का सेंसेक्स 108 अंक की तेजी के साथ 54385.71 पर खुला। करीब दस बजे के आसपास 54,584.73 तक चला गया। एनएसई का निफ्टी 43 अंक की तेजी के साथ 16,281.35 पर खुला और कुछ ही देर में 16,320.75 पर पहुंच गया।
1495 शेयरों में गिरावट
एफएमसीजी, आईटी, आटो और बैंक शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं। जबकि धातु और ऊर्जा शेयरों में बिकवाली का रुख देखा गया। शुरुआती कारोबार में करीब 1495 शेयरों में तेजी और 533 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
रोलेक्स रिंग्स के शेयर चढ़े
बीएसई में रोलेक्स रिंग्स के शेयर 38 फीसद वृद्धि के साथ 1249 रुपये पर सूचीबद्ध किए गए। एनएसई में भी इसकी लिस्टिंग 38 फीसद प्रीमियम के साथ 1250 रुपये पर हुई। कलपुर्जे बनाने वाली इस कंपनी के इश्यू को निवेशकों ने काफी पसंद किया।