आगरालीक्स… आगरा में स्ट्रीट डॉग कालू की मदद से कारोबारी ने बदमाश को दबोच लिया, उसका एक साथी भाग निकला, पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है।
कलाल खेरिया निवासी मुकेश का चॉक (ब्लैक बोर्ड वाली) का कारोबार है। उनकी फैक्ट्री कारखाना घर से कुछ दूरी पर है। रात को वह अपने मामा के साथ कारखाने में सो रहे थे। रात 12 30 बजे सड़क के कुत्ते कालू के भौंकने की आवाज सुन मामा की आंख खुल गई। मामा ने उठ कर देखा तो दो लोग भागते हुए दिखाई दिए। वह चेहरा ढंके हुए थे। मामा ने मुकेश को बदमाशों की जानकारी दी।
बदमाश से भिड गया कारोबारी
मुकेश कारखाने से बाहर आ गए। कुछ दूरी पर एक बदमाश खडा था, दूसरे बदमाश ने मुकेश के सिर पर सरिया मार दी। वहीं, एक सरिया हाथ पर और दूसरी पीठ पर मार दी। यह देख मुकेश ने साहस दिखाया। मुकेशन ने बदमाश के हाथ से सरिया छीन ली। ताबड़तोड़ तीन वार बदमाश पर किए। वह गिर पड़ा। दूसरा साथी भाग गया। चीखपुकार सुन आसपास के लोग जुट गए। बदमाश को ताजगंज पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को बदमाश ने अपना नाम राजेंद्र निवासी एटा बताया है। उसके साथी के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
Leave a comment