अलीगढ़लीक्स…अलीगढ़ में 27 व 28 मई को घटित विषाक्त मदिरा कांड में हुई जनहानि के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थानों में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त जिनके नाम जनपद अलीगढ़ में वर्ष 2021-22 हेतु अनुज्ञापन स्वीकृत हैं उनको आवंटित दुकानों के विरुद्ध निलंबित की कार्रवाई की गई।
विदित है कि अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के गांव करसुआ, थाना जवां के छेरत व अंडला व अन्य गांव में बीते शुक्रवार को शराब पीने से लोगों की मौत हो गई । इन लोगों ने गुरुवार को ठेके से शराब खरीदी थी और रात को उसका सेवन किया, जिसके बाद इन लोगों की हालत बिगड़ने लगी, कई लोगों की मौत हो गई और बाकी लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से या शराब ली गई थी उस ठेके को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया, इस मामले पर गांव वासियों ने उस ठेके पर कार्यवाही करने की मांग को करते हुए हंगामा काटा था । शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जिनकी गंभीर हालत है, उनका इलाज जारी है।