आगरालीक्स……. गर्मियों की छुटिटयों के बाद स्कूल खुल गए हैं। स्कूल खुलने के दूसरे दिन गुरुवार को तापमान सातवें आसमान पर था और स्कूलों की दोपहर 12 30 बजे छुटटी होने के साथ ही जगह जगह जाम लग गया। स्कूल वैन और आॅटो में तेज धूप में जाम में फंसने पर बच्चे रोने लगे। सबसे ज्यादा जाम से बच्चे पालीवाल पार्क, घटिया आजम खां पर परेशान रहे, यहां गाडियों के पफंस जाने से दोपहर दो बजे तक जाम लगा रहा। वहीं, नो एक्सीडेंट दिवस मनाने के साथ जगह जगह हेलमेट न पहने वालों का चालान कर रहे ट्रैफिक कर्मियों को जाम में फंसे बच्चे दिखाई नहीं देते हैं, स्कूल की छुटटी के समय, जहां जाम लग जाता है वहां ट्रैफिक कर्मियों को लगा दिया जाए तो बच्चे एक घंटे के बजाय आधे घंटे में घर पहुंच सकते हैं।
Leave a comment