Sunday , 26 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Students focus on competitive exams, know from experts how to prepare for civil services exam#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Students focus on competitive exams, know from experts how to prepare for civil services exam#agranews

आगरालीक्स…(7 June 2021 Agra) बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल होने पर अब स्टूडेंट्स का ध्यान प्रतियोगी परीक्षाओं पर. कोचिंग भी बंद हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स से जानिए कैसे करें सिविल परीक्षा की तैयारी

बोर्ड परीक्षाएं रद होने से असमंजस हुआ खत्म
सीबीएसई और यूपी बोर्ड की इस साल की परीक्षाएं रद हो चुकी हैं. परीक्षाएं रद होने के बाद अब स्टूडेंट्स कॉन्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारियों में जुट गए हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि बोर्ड परीक्षाएं रद होने से दुख तो हुआ है लेकिन इससे तनाव दूर हुआ है. कम से कम एग्जाम्स को लेकर उनका असमंजस खत्म हो गया है. ऐसे में अब उन्हें आगे की तैयारी और प्लानिग के तहत और अच्छी पढ़ाई में जुटना है. फिलहाल कोचिंग सेंटर्स तो बंद हैं लेकिन अब कोचिंग सेंटर्स भी आनलाइन कोर्स करने में जुट गए हैं. हालांकि कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले टीचर्स का कहना है कि बोर्ड एग्जाम्स रद होने से फर्क तो पड़ता है लेकिन ये कोविड 19 के कारण जरूरी भी था. लेकिन अब स्टूडेंट्स को अब अपना पूरा फोकस प्रतियोगी परीक्षाओं पर देना होगा. स्टूडेंट्स भी अब अपना फोकस अब इंजीनियरिंग, मेडिकल या अन्य प्रतियोगी परीक्षा को लेकर है.

सिविल परीक्षा की तयारी कैसे करें
KUMAR’S IAS Coaching संस्थान के मुकेश कुमार का कहना है कि आप सफलता पाना चाहते हैं तो आपको कडी मेहनत के साथ सही मार्गदर्शन भी मिलना बहुत आवश्यक है. तभी आप अपने कार्य मे सफल हो सकते हो. अगर आप सोचते हो कि बिना मार्गदर्शन के आप सिर्फ मेहनत से पास हो जाओगे तो ये आपकी गलती है आज के युग मे सफल होने का एक ही मंत्र है कि रणनीति जितनी अच्छी होगी सफलता उतनी बड़ी होगी, लोग कोचिंग करने इसीलिए अधिक जाते हैं कि उनको वहां पर सही मार्गदर्शन मिल सके पर आज के आर्टिकल मे हम आपको बतायेगे की आप बिना कोचिंग किए किसी भी competition exam को कैसे पास कर सकते हैं.

हम बहुत ही असरदार और उपयोगी तरीके के बारे में आपको बता रहे है इससे आप बहुत ही आसानी से प्रतियोगी परीक्षा की तयारी कर सकते है और इसमें सफलता प्राप्त कर सकते है इसके लिए आप हमारे बताये तरीको को फॉलो करें.

  1. सभी विषय की अलग अलग किताब रखें
    अगर आप प्रतियोगी परीक्षा दे रहे हो तो आपको ये जानकारी होनी जरुरी हैं आप अगर किसी भी परीक्षा की तैयारी के एक ही किताव पढते हैं तो ये सही नही हैं आप जो परीक्षा दे रहे हैं इसमे जिस Topic पर सवाल आयेगे आप उस विषय की अलग अलग किताबे रखे व उनको पढे इससे आपको परीक्षा मे उत्तीर्ण होने मे अवश्य सफलता प्राप्त होगी.
  2. अपना ग्रुप बनाए
    अगर आप प्रतियोगी परीक्षा देते हैं तो आपके लिए जरुरी है  की आप अपने लिए प्रतियोगी परीक्षा देने वाले युवाओं का ग्रुप बनाए लेकिन ग्रूप में नकारात्मक विचार वाले मेंबर को शमिल ना करें
  3. एकान्त व शुद्ध वातावरण मे पढे
    प्रतियोगी परीक्षाओं मे उत्तीर्ण होने के लिए आपके पढाई का वातावरण शुद्ध व एकान्त होना जरुरी हैं तभी आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकोगे इसके लिए मेरा यही सुजाव हैं की अगर आपके नजदीकी कोई लाइब्रेरी हैं तो वहा पढे या अपने पढाई के लिए अलग कमरा ढूंढे व वहा आप व आपकी परीक्षा से जुडी सामग्री रखे.
  4. एक ही लक्ष्य बनाए
    कई बार देखा जाता हैं की प्रतियोगी परीक्षा देने वाले युग कई तरह के आवेदन करते हैं ये अच्छी बात हैं पर अपना लक्ष्य एक ही रखे आप क्या बनना चाहते हो वो आप चुन लो और उसी के अनुसार आप मेहनत करो तो आप अवश्य ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लोगे.
  5. समय-सारणी बनाये
    अगर आप बिना समय सारणी के पढाई करते हो तो मे यही कहुगा की आप अपना समय बर्बाद कर रहे हो अगर आपको पढाई करनी हैं व प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना हैं तो आप अपने सही तरीके से समय सारणी बनानी बहुत जरुरी है और उसके अनुसार ही आप पढाई करे इससे आपको सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
  6. समय का सदुपयोग करें
    प्रतियोगी परीक्षाओं में उतीर्ण होने का खास तरीका ये ही हैं की आप अपने समय का सदुपयोग करे अपने समय की किमत को समझने की कोशिश करे व अपना अधिकांश समय अपने अध्ययन मे बिताये व फिजुल मे समय खर्च करने से हमेशा बचने की कोशिश करे इससे आप अपनी पढाई की ओर अधिक ध्यान दे सकेगे.
  7. अन्य प्रतियोगी परीक्षा दे
    अगर आप बस एक ही नौकरी के लिए आवेदन करते हैं व उस नौकरी के आवेदन का इन्तजार करते हैं तो ये बहुत गलत बात हैं आप जितने हो सके उतने अधिक आवेदन करे इससे आपको परीक्षा सम्बंधित बहुत सी जरुरी जानकारी प्राप्त होगी व आपको हर तरह का किताबी ज्ञान भी प्राप्त होगा इसलिए मै यही सलाह दुगा की जितना हो सके उतने आप नौकरी के आवेदन करे. लेकिन एग्जाम स्टैंडर्ड स्तर के होने चाहीए
  8. ज्यादा अन्धविश्वास से बचे
    कई लोग मेहनत से अधिक अन्धविश्वास करते हैं पहले तो आप ये जान लीजिए की विश्वास व अन्धविश्वास मे बहुत फर्क होता हैं आप बिना मेहनत के सोचते हो कि आपको भगवान पास कर देगे तो आपकी ये गलतफहमी हैं आप अन्धविश्वास बिल्कुल ना करे पर भगवान पर विश्वास जरूर रखे आप जितनी मेहनत करोगे भगवान आपको उतना ही अधिक फल देगा ये‌ बात‌ हमेशा याद रखे.
  9. सब्र रखे
    कई लोग 5-6 परीक्षा मे फैल होने पर हिम्मत हार जाते हैं व वो तैयारी करना‌ छोड़ देते हैं ये बहुत बुरी बात हैं व आपके द्वारा की गयी सबसे बड़ी गलती हैं इसके लिए आप हमेशा सब्र रखे फैल होने पर हार ना माने बल्कि किस वजह से फैल हुए हैं वो कारण जान कर उसका समाधान निकाले इससे आप आसानी से प्रतियोगी परीक्षाओं मे उतीर्ण हो सकेगे.
  10. पूरी मेहनत व लगन से पढे
    जब तक आप पूरी लगन से पढाई नही करते तब तक आपकी पढाई व्यर्थ हैं मैं यही कहुगा कि या तो आप पूरी लगन से पढाई करे या पढाई ही ना करे तो अच्छा हैं क्युँकि बिना लगन के आप जो एक साल मे याद करते हो उससे ज्यादा आप पूरी लगन से पढने पर एक दिन मे पढ लोगे इसलिए आप पढाई करने वक्त ध्यान रखे की आपको पूरी मेहनत व लगन से पढाई करनी है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Entry into Taj Mahal will be free on 26, 27 and 28 January 2025

आगरालीक्स…आगरा में संडे को ताजमहल में फ्री एंट्री. सोमवार और मंगलवार को...

बिगलीक्स

Agra News : Auction for Flats of Nikhil Park Royal Apartment from 28th January 2025#Agra

आगरालीक्स….Agra News : आगरा में निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट में फ्लोरवाइज 10...

बिगलीक्स

Agra News : Facilites increases in Aayushman temple#Agra

आगरालीक्स ….आगरा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर बच्चों का वजन किया जाए,...

बिगलीक्स

Arshdeep Kaur Sikh Turbaned female to join the US Armed Forces Agra Connection#Agra  

आगरालीक्स…. अमेरिकी फौज में सिख वेशभूषा वाली पहली महिला सैनिक बनी अर्शदीप...