Successful Kidney Transplant at Synergy Plus Hospital Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बना बड़ा सेंटर, सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल में हाई रिस्क मरीज के किडनी ट्रांसप्लांट की गई, बड़े भाई ने छोटे भाई को दान किया गुर्दा।
आगरा के सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल, हाईवे सिकंदरा में डॉक्टरों की टीम द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट (गुार्द प्रत्यारोपण) किया जा रहा है। सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल में 15 गुर्दा प्रत्यारोपण किए जा चुके हैं लेकिन यह केस हाई रिस्क पर था। मरीज को पहले से ही ह्रदय संबंधी समस्या थी और गंभीर बायवेंट्रिकुलर डिसफंक्शन (25 प्रतिशत ईएफ) होने पर गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया। इस केस में छोटे भाई की किडनी बड़े भाई में प्रत्यारोपित की गई। मरीज करीब डेढ़ साल से डायलिसिस पर था लेकिन प्रत्यारोपण के कुछ समय बाद ही ईएफ सामान्य हो गया है। सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी और किडनी प्रत्यारोपण विभाग के नेफ्रोलॉजिस्ट एंड हेड डॉ तरुण मित्तल सर्जरी टीम डॉ एलके शर्मा, डॉ नितिन गर्ग, डॉ मयंक, एनेस्थीसिया टीम डॉ राकेश और रणवीर त्यागी ने गुर्दा प्रत्यारोपण कराया।