एंटरटेनमेंटलीक्स..सनी लियोन की फोटोस ने लगाई सोशल मीडिया में आग. अपने हॉट अंदाज में नजर आई सनी. सनी ने लगाई पानी में आग. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उनका ग्लैमरस अंदाज और बोल्ड लुक लोगो द्वारा काफी पसंद करा जाता है. हाल ही में सनी ने एक फोटो और वीडियो पोस्ट की जिसको लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. देखते ही देखते फोटो वायरल हो गयी और लाखों की संख्या में लाइक्स पहुंच गऐ.
फोटोस में सनी को समुद्र के किनारे ब्लू बिकिनी में मालदीवस के समुद्र किनारे पर ग्लैमरस पोज देते हुए देखा जा सकता है. सनी इस पिक में काफी हॉट नजर आ रही रही है. यह पिक मालदीवस का है जहॉ वह अपना वैकेशन मनाने गई है.
इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह अपने समय का लुत्फ उठाते हुए और शैंपेन की बोतल खोलते हुए देखी जा सकती हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि यह पार्टी करने और जीवन का जश्न मनाने का समय है।