आगरालीक्स.. टी-20 विश्वकप में भारत की जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ। दक्षिण अफ्रीका के लिए चोकर्स का ठप्पा हटाने की कवायद
शनिवार सुबह से किया हनुमान चालीसा का पाठ
भारत का टी-20 विश्वकप में आज दक्षिण अफ्रीका से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत के फैंस टीम इंडिया की कामयाबी और खिताब स्वदेश लाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। शनिवार को कुछ फैंस ने भारत की जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। कुछ स्थानों पर हनुमान चालीसा शाम को कराए जाने की तैयारी की गई है।
दोनों टीमें टूर्नामेंट में अभी तक रही हैं अवजित
बात अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका की करें तो भारत की टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक अवजित रही है। एक मुकाबला ड्रा हुआ है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने सभी मुकाबले जीतकर आई है लेकिन कई कमजोर टीमों के साथ उसके नजदीकी मुकाबले हुए हैं।
चोकर्स का ठप्पा हटाने को भिड़ेगी दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम बड़े मुकाबलों में हमेशा हार जाती है, जिसकी वजह से उनके ऊपर चोकर्स का ठप्पा लगा है, जिसे वह हटाना चाहेगी। भारत की टीम दक्षिण अफ्रीका से कहीं बेहतर है, जिससे फाइनल मुकाबला कांटे का होने की संभावना है।