टीएलएफ के तीसरे वर्ष इंटरनेशनल रामकृष्ण ऑडिटोरियम वृंदावन में 21 फरवरी को बृज कवियों और साहित्यकारों का एक सत्र आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक बृज खंडेलवाल के अनुसार इस सत्र का शुभारम्भ हेमामालिनी द्वारा किया जाएगा। टीएलएफ समिति के निदेशक हरविजय वाहिया ने बताया कि मथुरा के इस कार्यक्रम के बाद हर वर्ष ब्रज के एक क्षेत्र को साहित्य के इस उत्सव से जोड़ा जाएगा। महोत्सव 26 फरवरी से 28 फरवरी तक होटल क्लार्क शिराज में होगा। एक कार्यक्रम ताज खेमा एवं समापन समारोह डीपीएस, शास़्त्रीपुरम में होगा।
महोत्सव के अंतर्गत 29 जनवरी को नृत्य ज्योति कथक केन्द्र द्वारा टीएलएफ के अंतर्गत सूरसदन में कथक उत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसकी संयोजिका वंदना होंगी। शहर में पर्यावरण को विकसित करने के लिए हरियाली नर्सरी उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहीद स्मारक से 5 हजार से अधिक विकसित पौधे वितरित किए जाएंगे।
Leave a comment