आगरालीक्स…ताजमहल पर नीदरलैंड की पर्यटक की तबियत हुई खराब. अस्पताल में कराया भर्ती. सुबह से ही ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़. जानें कितने पर्यटकों ने किया दीदार
आगरा में इस समय पर्यटन सीजन चल रहा है और देश विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक ताजमहल सहित अन्य स्मारकों का दीदार करने के लिए आगरा आ रहे हैं. आज रविवार को भी सुबह से ही ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ रही. टिकट मिलने में भी पर्यटकों को लाइन में लगना पड़ा और ताजमहल में एंट्री करते समय में भी. दोनों ही गेटों पर कमोवेश यही स्थिति पूरे दिन बनी रही.
सुबह 12 बजे के करीब नीदरलैंड का एक नवदंपति भी ताजमहल का दीदार करने के लिए आये थे. इसी दौरान महिला पर्यटक क्लाडेफ्टे काइंड्स की तबियत अचानक बिगड़ गई. उसके पति पीटर जकोसियस भी उसके साथ था. विदेशी पर्यटक की तबियत बिगड़ता देख वहां मौजूद पुरातत्व और सुरक्षाकर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से पर्यटक को तुंरत शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर्यटक की हालत अब ठीक है.
इधर आगरा में आज सुबह से ही पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचने लगे. दिन निकलने के साथ ही पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी. एक अनुमान के मुताबिक आज रविवार को 36000 के करीब पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया है.