आगरालीक्स…ताज महोत्सव में होगी गुरु रंधावा की धमाकेदार परफार्मेंस. डेट और टाइम हुआ फाइनल. फैंस उत्साहित
17 से 27 फरवरी तक आगरा में चल रहा ताज महोत्सव का जादू आगरावासियों और आगरा आने वाले पर्यटकों पर छाने लगा है. मुशायरा में जहां जाने माने शायरों ने आकर महफिल लूटी तो वहीं जावेद अली, मधुश्री के अलावा आज सिंगर अंकित तिवारी ने मुक्ताकाशीय मंच पर अपनी आवाज का जादू चलाया. वहीं फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी भी आई है.
अपनी पिछली फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ की शूटिंग आगरा में करने वाले एक्टर, सिंगर गुरू रंधावा के प्रति आगरावासियों के अत्याधिक उत्साह को देखते हुए उनके कार्यक्रम को ताज महोत्सव में जोड़ा गया है. 24 फरवरी को गुरु रंधावा आगरा आकर शिल्पग्राम स्थित मुक्ताकाशीय मंच से शाम 8 बजकर 30 मिनट पर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देंगे.