Saturday , 22 February 2025
Home agraleaks Taj Mahotsav 2025: Divisional Commissioner angry over the list of artists and programs not being prepared…#agranews
agraleaksटॉप न्यूज़

Taj Mahotsav 2025: Divisional Commissioner angry over the list of artists and programs not being prepared…#agranews

आगरालीक्स….ताज महोत्सव के कलाकारों और कार्यक्रमों की सूची तैयार न होने पर मंडलायुक्त नाराज. कोई थीम भी नहीं आई पसंद. दिए ये निर्देश

ताज महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर आज मंगलवार को मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में ताज महोत्सव समिति की बैठक हुई। आयोजन के प्रचार प्रसार एवं डियायन-प्रिटिंग एजेंसी के चयन हेतु अभी तक निविदा जारी नहीं करने पर महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने जल्द निविदा जारी करने एवं 15 जनवरी तक सभी प्रोजेक्ट हेतु एजेंसी फाइनल करने के निर्देश दिए। ताज महोत्सव की इस वर्ष की थीम पर चर्चा की गई। नगर निगम द्वारा आम जनमानस से थीम निर्धारित करने हेतु सुझाव मांगे गए थे। प्राप्त हुए सुझावों में कोई भी थीम पसंद ना आने पर 3 दिन का अतिरिक्त समय देते हुए आम जनमानस से और सुझाव मांगने के निर्देश दिए गए।

विगत 4 व 5 जनवरी को हुए कलाकारों के ऑडीशन से सर्वश्रेष्ठ कलाकारों का जल्द चयन करने के निर्देश दिए जो ताज महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न स्थल पर सजे मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं ताज महोत्सव के अंतर्गत सभी जगहों पर होने वाले इवेंट व कार्यक्रमों और कलाकारों की सूची तैयार न होने पर महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि समिति के अन्तर्गत इवेंट और सभी सांस्कृतिक गतिविधियों से संबंधित गठित की गयी समितियों के साथ बैठक करें। सूर सरोवर कीठम, ग्यारह सीढ़ी, ताज खेमा, यमुना आरती स्थल, फतेहपुर सीकरी, सदर बाजार, आई लव आगरा सेल्फी पॉइंट आदि जगहों पर होने वाले कार्यक्रम और कलाकारों के नाम की सूची एक सप्ताह के अंदर तैयार करवायें। विगत वर्ष ताज महोत्सव में आयोजित हुए नाट्य उत्सव, मुशायरा, ड्रामा, स्टैण्ड अप काॅमेडी के लिए आयोजकों से संपर्क कर कलाकारों का चयन फाइनल किया जाए। साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कराने के लिए एक ऑफिशियल व संबंधित निजी आयोजक को जिम्मेदारी दी जाए।

शिल्पग्राम में स्टाॅल आंवटन की समीक्षा की गयी। अवगत कराया गया कि 39 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। महोदया ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, सरस आदि विभागों/संस्थाओं से समन्वय कर ज्यादा से ज्यादा स्टाॅल लगाये जाएं। प्रदेश के सभी जिलों से ओडीओपी की स्टाॅलें लगवाई जाएं। ग्यारह सीढ़ी में होने वाले सभी आयोजन की एएसआई से स्वीकृति लेने हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिये। ताज महोत्सव टिकट की ऑनलाइन बिक्री हेतु क्यूआर कोड, माय सिटी एप और बुक माय शो के माध्यम से टिकट खरीद की सुविधा दी जाए। इसके अलावा कलाकृति में एक बड़ा इवेंट शो करवाने हेतु प्रयास करने तथा सभी वाहनों की पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करने के निर्देश दिए। आयोजन के आय व्यय की समीक्षा करते हुए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को धनराशि की मांग भेजने तथा स्पांसर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा फण्ड जुटाने के निर्देश दिये

बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मौली, नगरायुक्त अंकित खण्डेलवाल, सीडीओ प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकरी अनूप सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र कुमार, राजकीय उद्यान अधीक्षक रजनीश पाण्डेय, गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: The Agra Taj Car and Bike Rally tomorrow in Agra, there will be a race between 75 bikes and 50 cars

आगरालीक्स…आगरा में रफ्तार का महाकुंभ कल, 75 बाइक और 50 कारों के...

टॉप न्यूज़

Agra News: Shri Shyam Phalgun Shobhayatra will be held in Agra on the occasion of Holi…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली के अवसर पर निकलेगी श्रीश्याम फाल्गुन शोभायात्रा..दस दिन तक...

टॉप न्यूज़

Video News: Agra zone’s RTO team reached Premanand Maharaj. Asked questions about increasing accidents and got this answer…#agranews

आगरालीक्स…सड़क पर बस, ट्रक या बाइक चला रहे हैं तो प्रेमानंद महाराज...

टॉप न्यूज़

Taj Mahotsav 2025: Songs of developed India, country and devotion to Guru echo in Surasadan of Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सूरसदन में गूंजे विकसित भारत, देश और गुरुभक्ति के तराने....

error: Content is protected !!