Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Teachers in Agra College hold indefinite strike on demands, accuses principal of arbitrariness# agra
आगरालीक्स…आगरा कॉलेज के शिक्षकों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य ऑफिस के बाहर मांगों को लेकर धरना दिया। शिक्षकों में रोष।
स्टाफ क्लब के सचिव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य से मिला

आगरा कॉलेज स्टाफ क्लब के सचिव डॉ वी के सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय परीक्षा में परीक्षा ड्यूटी में अनियमितता के संदर्भ में प्राचार्य आगरा कॉलेज से मुलाकात की।
आक्समिक अवकाश को भी मंजूर न करने का आरोप
प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि प्राचार्य आकस्मिक अवकाश को अपने समक्ष व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत होकर स्वीकार करने तथा बिना कारण बताये उन्हें अवकाश की अनुमति न देने की बात पर अडिग रहे। उन्होंने शिक्षकों की कोई बात सुनने से मना कर दिया गया।
नियमों के विपरीत ड्यूटी पर भीसुनवाई नहीं
विश्वविद्यालय परिनियमावली के विपरीत अपनी मर्जी मुताबिक शिक्षकों की अतिरिक्त केंद्राध्यक्ष इत्यादि पर ड्यूटी लगाने के संदर्भ में भी शिक्षकों की बात सुनने से मना कर दिया।
शिक्षिकों किसी मांग पर सकारात्मक रवैया नहीं
शिक्षकों के संगठन “स्टाफ़ क्लब” के समांतर एक फ़र्ज़ी संगठन के गठन के संदर्भ में भी प्राचार्य ने शिक्षकों की बात मानने से मना कर दिया। शिक्षकों की किसी भी माँग पर सकारात्मक रवैया न अपनाने के विरोध में आगरा कॉलेज के शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर प्राचार्य ऑफिस के सामने बैठ गए।
भीषण गर्मी में कुछ हुआ तो प्राचार्य जिम्मेदार
स्टाफ क्लब के सचिव डॉ वी के सिंह का कहना है कि भीषण गर्मी में प्राचार्य की हठधर्मिता के कारण धरना पर बैठे शिक्षकों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर पड़ता है या कोई हादसा होता है तो इसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्राचार्य पर होगी ।
उन्होंने आरोप लगाया है कि प्राचार्य कार्यालय के बाथरूम और पानी की व्यवस्था भी ताले में बंद कर दिया गया ।