आगरालीक्स…(5 June 2021 Agra) आगरा में टीम 05 ने पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाए. कहा—करेंगे परिवार की तरह देखरेख. नाम भी देंगे और बड़े होकर इनकी छांव में परिवार संग पल बिताएंगे
श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया जा चुका है 1000 पौधरोपण
अब पेड़ भी परिवार के सदस्य होंगे। इसके लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसाइटी की टीम 05 ने मुहिम शुरू की है। आम, पीपल, बरगद, पाकड़, इमली, गूलर, अमरक, अमरुद पौधे भेट किए गए। संकल्प दिलवाया गया कि पौधे लगाने के बाद परिवार के सदस्य की तरह से देखरेख करेंगे। उन्हें नाम देंगे, पौधे जब पेड़ हो जाएगे तो उनकी छांव के नीचे अपनों के साथ कुछ पल बिताएंगे और फल भी खाएंगे।
पर्यावरण को बचाने के लिए श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसाइटी अब तक करीब 1000 से ऊपर पौधरोपण कर चुके हैं। संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि युवाओं के साथ मिलकर’टीम 05′ बनाई है। है,जो लोगों को पौधरोपण के प्रेरित करेगे हैं।
कैलाश मंदिर महंत गौरव गिरी,अंकुर अग्रवाल सीए,विवेक शर्मा एडवोकेट,डॉ योगेश बिंदल ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे मित्र होते हैं। पेड़ प्रकृति की वो देन है जिसका कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है। पेड़ हमारा सबसे घनिष्ठ मित्र हैं।नकुल सारस्वत,अमन सारस्वत ने कहा कि हमारे द्वारा लगाया गया पेड़ सिर्फ हमें ही लाभ नहीं पहुंचाता बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों को लाभ पहुँचाता है। हवा, पानी,खाने-पीने की सामग्री,ईंधन,वस्त्र, जानवरों का चारा अन्य कार्यों में प्रयोग करने के लिए लकड़ी सब हमें पेड़ों से ही मिलता है। श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत चन्द्रकान्त गिरी,डॉ कैलाश सारस्वत,राजेश मंगल,डॉ अलका बिंदल,विश्वजीत सिंह, ने कहा कि पेड़ पर्यावरण से कार्बन डाईऑक्साईड लेकर बदले में ऑक्सीजन देते हैं।पेड़ों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना असंभव है। जिनमें एक पीपल ही है जो ऑक्सीजन अधिक मात्रा में देता है। पीपल की पल्लव छतरी बड़ी होती है जो तेजी से कार्बन डाई आक्साइड अवशोषित करती है। इस मौके पर प्रमुख रूप से अनुज सारस्वत,सागर गिरी,मनु श्रीवास्तव, प्रेम बाबा,अभिषेक गिरी,अमित जादौन,सोनू गोस्वामी, आदि थे अतिथियों को पेड़ बैठकर और तुलसी वृक्ष भेट कर संकल्प दिलाया गया