Teeny Tiny Kids Wear is the biggest showroom of Agra division in kids wear….#agranews
आगरालीक्स…आगरा मंडल का सबसे बड़ा किड्स वियर स्पेशिलाइजेश शोरूम है Teeny Tiny Kids Wear. न्यू बॉर्न बेबी से लेकर 14 साल तक के बच्चों (Boys and Girs) के लिए सभी तरह की वैरायटी…
आगरा के हरीपर्वत स्थित Teeny Tiny Kids Wear शोरूम आगरा मंडल का सबसे बड़ा किड्स वियर शोरूम है. पूरे आगरा मंडल के बच्चों के कपड़ों के मामले में इससे बड़ा स्टॉकिस्ट और स्पेश कहीं नहीं हैं. यहां न्यू बॉर्न बेबी से लेकर 14 साल तक के बच्चों (Boys and Girs) की एक से एक बेहतरीन और सभी तरह की वैरायटी उपलब्ध है.
कपड़ों में ये है वैरायटी
Teeny Tiny Kids Wear पर बच्चों के सभी प्रकार के कपड़े मिलते हैं जिसमें Boys के लिए जीन्स, शर्ट, टी शर्ट, कोट पैन्ट, cord-set कुर्ता पजामा, नाइट सूट पजामा, वूलन टी शर्ट, इंडो वेस्टर्न, बाबा सूट उपलब्ध हैं
वहीं Girs के लिए लहंगा चुनरी, शरारा सैट, पटियाला सूट, गाउन, फ्रॉक, वेस्टर्न ड्रेस, Girs जीन्स टॉप, डेली वियर टीशर्ट, Girs cord-set, नाइट सूट, जैगिंग, स्वेट टीशर्ट, डांगरी सेट, Girs न्यू बॉर्न सूट, Girs पजामी उपलब्ध है.
Asseccories and Electric Toys भी उपलब्ध
Teeny Tiny Kids Wear पर बच्चों कीस भी प्रकार की Asseccories and Electric Toys, Soft Toys भी सेल होते हैं. Asseccories में इलेक्ट्रिक टॉयस, Soft Toys, तकिया, लंगोट, Bibs, मच्छरदारी, Baby Packer, रजाई गद्छा सेट, बच्चों की कैप, Mother Bag, सिपर, फीडिंग बोतल, लंच बॉक्स,, फैंसी बोतल, चश्मा, हेयर बैंड, क्लिप्स, feather angel wings, कार, टॉवल, ब्लैंकेट, ड्राई सीट्स आदि
संपर्क करें
Teeny Tiny Kids Wear
हरीपर्वत चौराहा, एमजी रोड आगरा
0562—4004628, 6397198990