Agra News: Rotary Club Agra gave information about good touch
Terror of wolves in Uttar Pradesh, a two-year-old innocent girl sleeping with her mother was picked up by a wolf and eaten
आगरालीक्स…यूपी में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, मां के साथ सो रही दो साल की मासूम को उठाकर खा गया आदमखोर भेड़िया. मासूम का क्षत—विक्षत शव मिला.. सीएम योगी के आदेश
यूपी के बहराइच जिले के लोग इस समय दहशत के साये में जी रही हैं. पिछले कुछ समय से यहां आदमखोर भेड़ियां का आतंक इस तरह छाया हुआ है कि लोग डर के मारे घर से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं. अभी तक कई लोगों को अपना निशाना बना चुके इन भेड़ियों ने दो साल की मासूम को खा लिया. अपनी मां के साथ सो रही इस मासूम को रात के समय भेड़िया उठा ले गया. बाद में जब बच्ची की तलाशी ली गई तो उसका क्षत—विक्षत शव खेतों में पड़ा मिला.
चार भेड़िये पकड़े, दो की तलाश
बहराइच में लगातार घटनाओं के बाद आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है. अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है लेकिन दो अभी भी बचे हैं और ये दोनों लगातार हमला कर रहे हैं. बहराइच डीएम मोनिका रानी का कहना है कि समस्य यह आ रही है कि ये घटनाएं एक गांव में न होकर कई गांवों में हो रही है. वन विभाग और प्रशासन लोगों से अपील करते हैं कि कुछ दिनों के लिए जागरूक रहें और घरों के अंदर ही सोएं. आदमखेर भेड़ियों के हमले की यह आठवीं घटना है.
सीएम येागी के सख्त आदेश
लगातार हो रही घटनाओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अब इसको लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं. उनहोंने निर्देश दिए हैं कि आदमखोर भेड़ियों को हर हाल में नियंत्रित करने, पकड़ने का प्रयास किया जाए और आवश्यकता के अनुरूप कदम उठाए जाएं. लोगों को जागरूक किया जाए और उन्हें सुरक्षा उपायों के बारे में बताएं. उन्होंने ज्वाइंट पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी आदेश दिए हैं.