मथुरालीक्स… वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के पट पुराने समय पर ही खुलेंगे। दर्शनों का समय तीन घंटे बढ़ाने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का स्टे।
सवा आठ घंटे से 11 घंटे दर्शन का समय किया था
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत ने ठाकुर बांके बिहारीजी के दर्शन का समय 8.15 घंटे से 11 घंटे तक के लिए एक दिसंबर से बढ़ा दिया था लेकिन पहले ही दिन पुराने समय पर ही मंदिर के पट खुले थे। हालांकि मंदिर प्रबंधन ने अदालत के आदेश पर नोटिस भी चस्पा किया था।
रोक लगाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं
इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दाखिल जनहित याचिका को आज संज्ञान में लेते हुए आदेश में कहा है कि जैसा कि न्यायिक पक्ष में लंबित मामले में कानून के लिए अज्ञात प्रक्रिया का पालन किया गया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि उनके पास भारत के संविधान के अनुच्छेद 277 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करने और 14 नवंबर के आदेश के संचालन पर रोक लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।