Monday , 20 January 2025
Home टॉप न्यूज़ The first test match between India and Australia starts tomorrow, the team will start with new enthusiasm, Nitish or Harshit will win the lottery
टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

The first test match between India and Australia starts tomorrow, the team will start with new enthusiasm, Nitish or Harshit will win the lottery

आगरालीक्स…भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज कल से। नये चेहरों को मौका। भारतीय टीम नये जोश से करेगी शुरुआत।

जसप्रीत बुमराह संभालेंगे टीम की कप्तानी

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।

तीन तेज गेंदबाजों को खिलाने की योजना

पर्थ की तेज पिच को देखते हुए तीन तेज गेंदबाजों को खिलाने की योजना है। इसे देखते हुए हर्षित राणा को पहला टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है। बुमराह के जोड़ीदार के रूप में सिराज को ही मौका मिलने की उम्मीद है।

ओपनिंग की समस्या गहरा गई है

भारत के लिए ओपनिंग की समस्या अभी तक सिरदर्द बनी हुई है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं लेकिन वह पारिवारिक कारणों से पहले टेस्ट मैच में छुट्टी  लिए हुए हैं।

केएल राहुल- अभिमन्यु नहीं कर सके हैं प्रभावित

ऐसे में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए माथापच्ची हो रही है। अनुभवी केएल राहुल को फार्म प्राप्त करने के लिए इंडिया की ए टीम के साथ मैच खेलने के लिए भेजा गया था लेकिन वह फार्म प्राप्त करने में सफल नहीं हुए। अभिमन्यु ईश्वरन का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा है। शुभमन गिल का अंगूठा भी चोटिल है, जिसकी वजह से नीतिश राणा पर भी निगाह हैं।

सबकुछ भुलाकर नई शुरुआतः जसप्रीत बुमराह

भारत के पहले टेस्ट के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह का कहना है कि भारत के सभी खिलाड़ी अनुभवी और हर परिस्थिति में खेलने में सक्षम है, भले ही कई खिलाड़ियों का यह पहला दौरा हो लेकिन वह मायने नहीं रखता। हम सबकुछ भुलाकर (न्यूजीलैंड दौरा) शून्य से शिखर की यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे जिम्मेदारिया निभाना पसंद है।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj will get married soon. both families agree

आगरालीक्स…क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की जल्द होगी शादी. दोनों...

बिगलीक्स

Agra News: Will Metro solve the problem of jam on MG Road and Highway in Agra?…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में क्या एमजी रोड और हाइवे पर जाम की समस्या दूर...

बिगलीक्स

Video News: Expired vaccine given to child in hospital in Agra. Ruckus among family members in the hospital…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बच्चे को अस्पताल में लगाई एक्सपायर वैक्सीन. कंपाउंडर की गलती...

बिगलीक्स

Agra stuck in jam: In the afternoon, people faced severe traffic jam everywhere including MG Road, Delhi Gate and Highway….#agranews

आगरालीक्स…जाम में फंसा आगरा. दोपहर को एमजी रोड, देहली गेट, हाइवे सहित...