The first test match of the India-Australia series will start
The glory of Guru Nanak Devji will resonate in agra#agra news
आगरालीक्स..एक फरवरी को होटल केएनसीसी में भाई साहेब गुरुप्रीत सिंह का होगा आगमन. देश के अलग-अलग प्रांतों से दो हजार से अधिक श्रद्धालु लेंगे आयोजन में भाग.
ताजनगरी में गुरुग्रंथ साहेब की महिमा गूंजेगी. जिसके साक्षी देश के विभिन्न प्रांतों के 2 हजार से अधिक श्रद्धालु बनेंगे. मुम्बई से पहली बार आगरा में भाई साहेब गुरुप्रीत सिंह (रिंकू वीरजी) का आगमन एक फरवरी को हो रहा है. इस पावन मौके पर फतेहाबाद रोड स्थित होटल केएनसीसी में अमृतवेला का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से किया जा रहा है. जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के लगभग दो हजार से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे. अमृतवेला में रिंकू वीरजी के मुखारविन्द से गुरु ग्रंथ साहेबजी की महिमा व सत्संग की रसधारा बहेगी.
जयपुर हाउस स्थित झूलेलाल भवन में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में यह जानकारी अमृतवेला परिवार के सदस्य संजय पुरसनानी व मीडिया प्रभारी रवि गिडवानी ने दी. बताया कि अमृतवेला परिवार, आगरा द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में सर्व समाज के हजारों श्रद्धालु जुड़ेंगे. कार्यक्रम में प्रवेश से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था पूर्णतः निशुल्क है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंच पर 200 फीट की एलईडी व मुख्य हॉल में 50-50 फिट की 6 एलईडी की व्यवस्था की गई है. अमृतवेला परिवार के सदस्यों ने सत्संग व प्रवचन के लिए समस्त शहरवासियों को आमंत्रित भी किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से आगरा अमृतवेला परिवार के सदस्य गुरमुख दास वयानी, चंद्रप्रकाश वयानी, संजय पुरसनानी, विकास, दीपक, पीयूष, विनय, मोहित, महेन्द्र, सुमित आदि मौजूद थे.
श्रद्धालुओं के लिए होगी बसों की व्यवस्था
एक फरवरी को श्रद्धालुओं को होटल केएनसीसी पहुंचने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है. तीन बस शाहगंज गुरुद्वारा, एक बस विजय नगर कॉलोनी गुरुद्वारा से दोपहर एक बजे होटल केनसीसी के लिए रवाना होगी. इच्छुक श्रद्धालु समय पर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल पहुंच सकते हैं.
विश्व के 300 से अधिक शहरों में प्रतिदिन होता है अमृतवेला
संजय पुरसनानी ने बताया कि भाई साहेब गुरुप्रीत सिंह के विश्व भर में लाखों अनुयायी हैं। विश्व के 300 से अधिक शहरों में प्रतिदिन सुबह 4-6 बजे अमृतवेला का आयोजन किया जाता है.