Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
The Kerala Story tax free in UP, Tweet CM Yogi Adityanath
यूपीलीक्स …आगरा, अलीगढ़ सहित यूपी में द केरला स्टोरी टैक्स फ्री, आगरा की सोनिया बलानी ने निभाया हे आसिफा का रोल, आगरा में शो चल रहे हाउसफुल।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह टवीट किया है, इसमें लिखा है कि द केरला स्टोरी यूपी में टैक्स फ्री की जाएगी।
आगरा की सोनिया बलानी बनी हैं आसिफा
द केरला स्टोरी में निगेटिव रोल में आसिफा के किरदार की खूब चर्चा हो रही है, आसिफा का किरदार निभाने वाली सोनिया बलानी आगरा के कारोबारी रमेश बलानी की बेटी है। उनका कहना है कि इस मूवी में आसिफा का किरदार सशक्त है, इसलिए आसिफा का किरदार निभाया है। इसके लिए तैयारी भी बहुत की।