The number of tourists increased at all the monuments including Taj Mahal, Agra Fort#agranews
आगरालीक्स…(25 August 2021 Agra News) आगरा में गति पकड़ने लगी टूरिज्म इंडस्ट्री. ताजमहल, आगरा फोर्ट सहित सभी मॉन्यूमेंट्स पर बढ़ी पर्यटकों की संख्या. जानिए अब क्या चाहते हैं टूरिज्म से जुड़े लोग
टूरिस्ट्स की संख्या बढ़ी
आगरा सहित पूरे प्रदेश इस समय अनलॉक हो चुका है. सभी दिन की बंदी को समाप्त कर दिया गया है. बाजारों भी गुलजार हो गए हैं. आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री भी अब पूरी तरह से अनलॉक हो चुकी है. शनिवार और रविवार की बंदी को समाप्त करने के बाद आगरा में अब पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. ताजमहल, आगरा फोर्ट, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी सहित सभी मॉन्यूमेंट्स को देखने के लिए बाहरी राज्यों से भी पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. ऐसे में टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को इससे काफी राहत मिली है.
डेढ़ साल से चौपट है इंडस्ट्री
आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री पर कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव रहा है. कोविड के आगमन के समय से ही ये इंडस्ट्री वेंटीलेटर पर है. पहली लहर के बाद थोड़ी सी राहत मिलनी शुरू हुई ही थी कि इसके बाद कोविड की दूसरी लहर ने भी इस इंडस्ट्री की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. कोविड की दूसरी लहर से राहत तो मिली लेकिन सरकार के आदेश पर ताजमहल सप्ताह में केवल 4 दिन ही खोला जा रहा था. क्योंकि अभी तक शनिवार और रविवार की बंदी का आदेश था जबकि शुक्रवार को ताजमहल की खुद की बंदी रहती है. इसके कारण बाहर से आने वाले पर्यटक ताजमहल का दीदार नहीं कर पा रहे थे. इसके साथ ही अन्य स्मारकों पर भी यही हाल था.
अब मिल सकती है गति
आगरा के टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि अब सारे दिन मॉन्यूमेंट्स खुल रहे हैं, इसके कारण बाहर से भी लोग आगरा आ रहे हैं. हालात सामान्य रहे और तीसरी लहर की कोई आशंका नहीं दिखाई दी तो आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री को भी मंदी से उबरने में राहत मिलेगी.
विदेशी पर्यटकों का हो आगमन
आगरा के होटल व्यवसाइयों का कहना है कि आगरा की टूरिज्म और होटल इंडस्ट्री विदेशी पर्यटकों पर अधिक टिकी हुई है. अगर सरकार बाहर से आने वाले लोगों को देश में घूमने फिरने की भी परमीशन देती है और विदेशी पर्यटकों का आगरा आगमन होता है तो ये काफी राहत वाली बात होगी. उनका मानना है कि विदेशों से प्रॉपर एयर कनेक्टिविटी होने के बाद ही हमें लाभ होगा. हालांकि आगरा से बेंगलोर, अहमदाबाद और मुंबई के लिए फ्लाइट्स चल रही हैं, लेकिन टूरिज्म कारोबारियों का मानना है कि देशी पर्यटकों का आगमन हो रहा है ये अच्छी बात है लेकिन हमें बूस्ट विदेशी पर्यटकों से ही मिलेगा.