आगरालीक्स…(27 September 2021 Agra News) साउथ के इस सुपर स्टार और इस फेमस रेसलर ने देखा ताज. एक बार फिर से पर्यटक अच्छी संख्या में आने लगे हैं. जानिए कितने लोगों ने देखा ताज
पर्यटकों की अच्छी संख्या पहुंच रही आगरा
कोरोना संक्रमण पर काबू पाते ही आगरा में एक बार फिर से पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है. हालांकि अभी विदेशी पर्यटकों का आगमन प्रॉपर नहीं हुआ है लेकिन फिर भी ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर पर्यटकों की अच्छी—खासी संख्या देखीी जा रही है. खासकर वीकेंड (शनिवार और रविवार) को रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक ताजमहल देखने के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले दो दिन यानी शनिवार और रविवार को भी पर्यटकों की अच्छी संख्या देखने को मिली. दो दिन में ताजमहल को 37 हजार से अधिक लोगों ने ताजमहल का दीदार किया तो वहीं आगरा किलो को करीब 8 हजार लोगों ने देखा. सीकरी को भी देा दिन के अंदर एक हजार से अधिक पर्यटक देखने के लिए पहुंचे.
पर्यटन कारोबारी भी खुश
आगरा में पर्यटकों की अच्छी संख्या पहुंचने पर आगरा के पर्यटन से जुड़े लोगों में भी खुशी है. हालांकि इस सेक्टर से जुड़े अधिकतर कारोबारियों का कहना है कि आगरा के पर्यटन को तेज गति तब तक नहीं मिलेगी जब तक विदेशी पर्यटकों का आगरा आगमन अच्छी संख्या में नहीं होता. उनहोंने मांग की है कि सरकार को विदेशी पर्यटकों की अच्छी संख्या फिर से दोबारा आसान करनी चाहिए जिससे कि पर्यटक आसानी से ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को देखने के लिए आगरा आ सकें.
आगरा में सेलीब्रिटीज भी पहुंच रहे
हालात सामान्य होने पर आगरा ताजमहल देखने के लिए सेलीब्रिटीज भी पहुंच रहे हैं. पिछले सप्ताह जहां साउथ के सुपरस्टार अजित ने ताजमहल का दीदार किया तो वहीं बीते रविवार को महिला रेसलर गीता फोगाट ने अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया.