आगरालीक्स… रूस के यूक्रेन के हमले से शेयर बाजार उबर आया है। शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। इससे निवेशकों में राहत रही।
बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 840 अंक की बढ़त लेते हुए 57,370 के स्तर पर खुला, जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 265 अंक उछलकर 16,504 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। फिलहाल, बीएसई का सेंसेक्स 1024 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स ने कल झेली थी साल की सबसे बड़ी गिरावट
बीते कारोबारी दिन गुरुवार को रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के कारण भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भूचाल आया था। इसके चलते सेंसेक्स इस साल की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के साथ 2702 अंक टूटकर 54,530 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी सूचकांक का भी पूरे दिन बुरा हाल रहा और यह 815 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 16,227 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि एक दिन भी निवेशकों को 13.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था।