The traders of Agra say, it is time for the festival, now markets should be opened on Saturday-Sunday too#agranews
आगरालीक्स…(9 August 2021 Agra News) आगरा के व्यापारियों का कहना है, त्योहार का समय है अब तो शनिवार—रविवार को भी खोले जाएं बाजार..
त्योहार का है समय
त्योहार का समय शुरू हो गया है. बाजारों में चहल कदमी भी बढ़ गई है. लोग शापिंग करने के लिए बाजार आ रहे हैं. ऐसे में आगरा के व्यापारियों का कहना है कि रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है. लोग शापिंग करने भी आ रहे हैं. अब तो मार्केट शनिवार और रविवार को भी खोले जाने चाहिए जिससे कि व्यापारियों को राहत मिले.
वीकेंड पर शापिंग होती है ज्यादा
दुकानदारों का मानना है कि ज्यादातर लोग शॉपिंग करना शनिवार और रविवार को ही पसंद करते हैं. क्योंकि ये दो दिन ऐसे होते हैं जब सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में छुट्टी होती है. लोग फैमिली के साथ इन्हीं दिनों में आते हैं लेकिन शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने के कारण वे शापिंग नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि अन्य दिनों में उनके पास टाइम नहीं होता है.
एक दिन की हो बंदी
व्यापारियों का कहना है कि बाजारों के हिसाब से सप्ताह में एक दिन की बंदी को लागू किया जाए. इससे न सिर्फ व्यापारियों को राहत मिलेगी बल्कि सरकार को भी राजस्व का लाभ होगा. व्यापारियों का कहना है कि शनिवार और रविवार को प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाला व्यापारी बंदी के कारण दिल्ली की ओर रुख कर रहा है. ऐसे में सरकार को भी इन दो दिनों की बंदी से नुकसान हो रहा है.
सरकार इस सप्ताह ले सकती है निर्णय
बता दें कि आगरा के व्यापारियों की ओर से इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी सूचना दी गई है. सीएम ने खुद आश्वासन दिया है कि वो जल्द ही शनिवार और रविवार की बंदी को लेकर निर्णय लेंगे. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में शनिवार और रविवार को भी बाजार खोले जा सकते हैं.