आगरालीक्स…समुद्र के भीतर यात्रा करेंगे लोग. आने वाले 30 से 50 सालों में बदल जाएगा आवागमन का पूरा तरीका. 5 भविष्यवेत्ताओं ने….
2070 तक की दुनिया का किया विश्लेषण
आगामी 30 से 50 साल के बीच विश्व भर में आवागमन का तरीका पूरी तरह से बदल जाने की संभावना जताई जा रही है. इलेक्ट्रोनिक्स कंपीन सेमसंग ने ‘के एक्स 50’ के नाम से दुनिया के 5 भविष्यवेत्ताओं से 2070 तक की दुनिया का विश्लेषण कराया था. इन भविष्यवेत्ताओं की मानें तो 2050 से 2070 के मध्य विश्व भूमिगत रूप से समुद्री हाइवे से जुड जाएगी. तब मनुष्य सीलबंद ट्यूब सिस्टम में समुद्र के नीचे तेजी से तैरने वाले पॉड्स के जरिए यात्रा करेंगे. इसके जरिए तेजी से यात्रा की जा सकेगी. तब ब्रिटेन से यूरोप की यात्रा मज एक घंटे में पूरी की जा सकेगी.
उच्च शक्ति वाले ड्रोन कॉप्टर्स
उस दौर में उच्च शक्ति वाले ड्रोन कॉप्टर्स यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया करेंगे. तब तक अंतरिक्ष यात्राएं भी शुरू होने की पूरी संभावना है, तो लंबी दूरी के लिए यात्रा के लिए लोग रॉकेट का उपयोग भी करने लगेंगे. ऊपरी वायुमंडल के ठीक बाहर अंतरक्षि में ये राकेट 20 हजार मील प्रति घंटा की रफ्तार से यात्रा कर सकेंगे. यानी लंदन से न्यू यॉर्क की दूरी महज आधा घंटा में पूरी की जा सकेगी.
सच होंगे हैरीपॉटर के खेल
तीन चार दशक में ही एरियल स्पोटर्स मैच भी शुरू होने लगेंगे. फिल्म हैरी पॉटर में दिखाये झाडू पर उडने वाले खेल ‘क्विडिच’ तब कल्पना से यथार्थ का रूप ले सकता है. तब मनुष्य इन्हें होवर बोडर्स पर खेला करेंगे.
अंतरिक्ष में मनेंगी छुट्टियां
वैज्ञानिकों की भविष्यवाणियों में सर्वाधिक रोमांचक अंतरिक्ष में छुट्टियां मनाने की भविष्यवाणी है. तब धनिक वर्ग के लोग लग्जरी स्पेस होटल में बैठकर चंद्रमा तथा अन्य ग्रहों की परिक्रमा कर सकेंगे. इन स्पेस होटलों में स्वयं का गुरुत्वाकर्षण पैदा करने की क्षमता होगी.