आगरालीक्स…(8 August 2021 Agra News) आगरा में झमाझम बारिश से मौसम बदल गया है. उसमभरी गर्मी से लोग परेशान थे. लेकिन आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम. जानिए
बारिश का उपहार लेकर आए काले बादल
आगरा में बीते कुछ दिन से उमसभरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए रविवार दोपहर को काले—काले बादल उपहार में झमाझम बारिश की बूंदें लेकर आए. शहर में रविवार दोपहर को हुई झमाझम बारिश ने न सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत दी बल्कि लोगों का मन प्रसन्न कर दिया. हालांकि आगरा में जलभराव आम समस्या है और हल्की सी बारिश में ही शहर की सड़कें जलमग्न हो जाती हैं. इसकी परेशानी तो शहरवासी झेल रहे हैं लेकिन रविवार को हुई बारिश ने लोगों का मन प्रफुल्लित कर दिया. आगरा में रविवार दोपहर को रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है.
सुबह धूप से परेशानी तो दोपहर बाद बारिश से राहत
रविवार को दोपहर में हुई बारिश से पहले लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे. सुबह से ही तेज धूप के कारण उमसभरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी. जरा सी ही देर में शरीर पसीना पसीना हो रहा था लेकिन दोपहर को हुई बारिश ने लोगों को इससे राहत दी. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.8 दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का मानना है कि सोमवार को एक दो स्पैल में बारिश हो सकती है लेकिन इसके बाद आसमान साफ रहेगा और अगले एक सप्ताह तक बारिश होने का कोई भी पूर्वानुमान मौसम विभाग नहीं जता रहा है. हालांकि आगरा के मौसम के हिसाब से देखा जाए तो अधिकतर समय मौसम विभाग का पूर्वानुमान गलत रहा है. आगरा में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई तो मौसम खुल गया और जब मौसम खुलने की संभावना व्यक्त की तो बारिश हो गई. अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही रहता है या नहीं.